नैनीताल में इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम राख, करोड़ों का नुकसान – रात ढाई बजे मची अफरा-तफरी

नैनीताल। बिंदुखत्ता क्षेत्र के गौला रोड स्थित प्रेम ट्रेडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में बीती देर रात लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया और उसमें रखी करोड़ों की कीमत की इलेक्ट्रिक गाड़ियां और बैटरियां राख के ढेर में तब्दील हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब ढाई बजे की है। अचानक शोरूम से तेज धमाकों जैसी आवाजें गूंजने लगीं। दरअसल, आग लगने के बाद वहां रखी बैटरियां एक के बाद एक फट रही थीं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। आसपास के लोगों ने तुरंत शोरूम स्वामी प्रेमनाथ पंडित को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को बुलाया।

सूचना मिलते ही हल्द्वानी से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शोरूम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। अनुमान है कि करीब 150 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटी और 40 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की बैटरियां पूरी तरह नष्ट हो गईं।

गनीमत यह रही कि इस दिल दहला देने वाली घटना में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, आर्थिक नुकसान इतना बड़ा है कि शोरूम मालिक के लिए यह किसी गहरी त्रासदी से कम नहीं।

वहीं, पुलिस और फायर विभाग ने मौके का निरीक्षण कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़की होगी, लेकिन फिलहाल जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के हादसों से न केवल कारोबारी बल्कि आम जनता भी डर के साये में है, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरियों में आग लगने का खतरा अधिक होता है। इस घटना ने सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html