देहरादून में मौत बनकर दौड़ा डंपर, बाल-बाल बची युवक की जान – वीडियो वायरल, चालक गिरफ्तार

देहरादून: राजधानी देहरादून में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे सरेआम लोगों की जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकिचा रहे। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड पर सामने आया, जहां तेज रफ्तार से दौड़ते एक डंपर ने युवक की जान लेने की कोशिश की। हालांकि, युवक बाल-बाल बच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी चालक को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया।

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रायपुर क्रॉसिंग पर एक युवक तेज रफ्तार डंपर को रोकने की कोशिश करता है। लेकिन चालक वाहन रोकने के बजाय और तेज गति से आगे बढ़ जाता है। इसी दौरान युवक डंपर के नीचे आने से बाल-बाल बच जाता है। यह दृश्य इतना खौफनाक था कि वीडियो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।

एसएसपी ने लिया संज्ञान, मुकदमा दर्ज

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। पीड़ित युवक की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि घटना सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के पास की है।

चालक को हरियाणा से पकड़ा, वाहन सीज

पुलिस टीम ने जानकारी जुटाकर पाया कि डंपर चालक प्रमोद, जिला यमुनानगर (हरियाणा) का रहने वाला है और घटना के बाद वाहन लेकर हिमाचल की ओर निकल गया था। रायपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक को यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया और डंपर को भी सीज कर लिया।

पुलिस का सख्त संदेश

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों में वाहनों को गति सीमा का पालन करना जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़कर जनता की जान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी ताकि भविष्य में कोई भी चालक लापरवाही न बरते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html