भारतीय वैश्य महासंघ के तत्वाधान में जीएमएस रोड पर मां लक्ष्मी जी की महाआरती एवं उत्तराखंड वैश्यरत्न सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया
भारतीय वैश्य महासंघ के तत्वाधान में जीएमएस रोड पर मां लक्ष्मी जी की महाआरती एवं उत्तराखंड वैश्यरत्न सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, सांसद नरेश बंसल एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित एवं दीए जलाकर किया गया।
महालक्ष्मी जी की आरती कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम के दौरान महालक्ष्मी का वंदन किया गया एवं प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की गई।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रतिष्ठित लोगों को वैश्यरत्न सम्मान समारोह से नवाजा गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने दीपावली पर्व की शुभकामना देते हुए कहा की वैभव और प्रकाश का प्रतीक पर्व दीपावली भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों का संवाहक है, जो हमें अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यह दीपावली पर्व समाज में सम्पन्नता एवं समृद्धि लाये ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके।उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर पर निर्धन व्यक्तियों के अभावों को दूर कर उनके जीवन में खुशहाली लाने का संकल्प लें
इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रवींद्र पुरी जी महाराज, सांसद नरेश बंसल, प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, श्यामसुंदर गोयल, विनय गोयल, राजेंद्र गोयल, सिद्धार्थ बंसल, कपिल गुप्ता, विनोद गोयल, रोशनलाल, योगेश अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, साधना शर्मा, गणेश गोदियाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।