धराली आपदा: 66 लोग लापता, बचाव अभियान सातवें दिन भी, जारी सेना के 9 जवानों 24 नेपाल के नागरिक

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को आई भीषण आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य सातवें दिन भी जारी है। प्रशासन ने अब तक फंसे सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है, लेकिन 66 लोग अभी भी लापता हैं, जिनमें सेना के 9 जवान और 24 नेपाली नागरिक शामिल हैं।

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे के अनुसार, आपदा के बाद गंगोत्री धाम और आसपास के क्षेत्रों में फंसे 1,278 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उत्तरकाशी और देहरादून पहुंचाया गया है। इनमें स्थानीय लोग, अन्य राज्यों के तीर्थयात्री और पर्यटक शामिल थे। राहत कार्य के तहत हर्षिल और धराली में बिजली व मोबाइल नेटवर्क बहाल कर दिया गया है। बेली ब्रिज तैयार हो चुका है और सोमवार शाम तक सड़क संपर्क भी पूरी तरह से बहाल होने की उम्मीद है। भोजन, गर्म कपड़े और आवश्यक सामग्री प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा दी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर घोषित 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का वितरण सोमवार से शुरू हो गया है। राहत और पुनर्वास के आकलन के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति — जिसमें डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडे (अध्यक्ष), आशीष कुमार चौहान (सदस्य) और हिमांशु खुराना (सदस्य) शामिल हैं — प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच चुकी है। यह समिति एक सप्ताह में प्रारंभिक रिपोर्ट और एक माह के भीतर अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी।

मंडलायुक्त रविशंकर पांडे ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर 43 लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी। इनमें से धराली गांव के आकाश पंवार का शव बरामद किया गया है, जबकि 42 लोग अब भी लापता हैं। इन लापता लोगों में 9 सैन्यकर्मी, 8 धराली निवासी, 5 नजदीकी गांवों के लोग, टिहरी जिले का 1 व्यक्ति, 13 बिहार निवासी और 6 उत्तर प्रदेश निवासी शामिल हैं। इनके घरों और संपर्क पतों की जानकारी जुटाकर खोजबीन जारी है।

इसके अलावा, 29 नेपाली मजदूरों के लापता होने की सूचना मिली थी। इनमें से 5 मजदूर सुरक्षित पाए गए हैं, जबकि 24 के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रशासन ने संबंधित ठेकेदारों को इन मजदूरों के फोन नंबर और पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

आपदा पीड़ितों की मदद के लिए राज्य और विभिन्न संस्थान आगे आए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने अपने एक महीने का वेतन दान करने की घोषणा की है। आईएएस एसोसिएशन ने आर्थिक सहयोग देने का फैसला किया है। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। फिलहाल धराली में मलबे में दबे लोगों की तलाश का कार्य जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6