“धामी सरकार का बड़ा कदम: 4224 श्रमिकों को डीबीटी से 12.89 करोड़ हस्तांतरित, 191 केंद्रों पर विशेष सुविधा शुरू”

देहरादून। उत्तराखंड में श्रमिक कल्याण को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत 4224 श्रमिक लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 12 करोड़ 89 लाख 85 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की।

यह राशि मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जारी की गई, जिसमें श्रमिकों, अधिकारियों एवं बोर्ड के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के 191 कॉमन सर्विस सेंटरों में श्रमिकों के लिए विशेष सहायता व्यवस्था का भी शुभारंभ किया, जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ अब ब्लॉक, तहसील और गांव स्तर पर ही सुगमता से मिल सकेगा।

श्रमिकों को अब योजनाओं का लाभ doorstep पर

सीएससी में शुरू की गई इस नई व्यवस्था से—

  • योजनाओं का पंजीकरण और नवीनीकरण

  • ऑनलाइन आवेदन और सेवा सहायता

  • दस्तावेज से जुड़ी सुविधाएँ

  • योजनाओं की जानकारी और मार्गदर्शन

सभी सेवाएं अब एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इससे श्रमिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

धामी बोले—श्रमिक विकास यात्रा के “वास्तविक निर्माता”

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिक राज्य के विकास की मजबूत नींव हैं और बुनियादी ढांचे के निर्माण में उनका योगदान असाधारण है। उन्होंने कहा—

“श्रमिक हमारे विकास के असली सहभागी हैं। राज्य सरकार का दायित्व है कि जो व्यक्ति प्रदेश निर्माण में योगदान देता है, उसका भविष्य सुरक्षित और सम्मानजनक हो।”

सीएम ने बताया कि सिर्फ पिछले 6 महीनों में बोर्ड द्वारा 51 करोड़ रुपये श्रमिकों और उनके परिजनों के खातों में हस्तांतरित किए जा चुके हैं। साथ ही प्रशिक्षण और कौशल विकास के माध्यम से आय के नए साधन और रोजगार अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

बोर्ड की कार्यप्रणाली—सरलीकरण, समाधान और संतुष्टि

श्रम आयुक्त पी.सी. दुम्का ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी की पहल पर बोर्ड द्वारा कार्यप्रणाली को सरल, पारदर्शी और लाभार्थी-केंद्रित बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि आगे भी योजनाएं सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के सिद्धांतों पर ही आगे बढ़ेंगी।

कार्यक्रम में उपस्थित

कार्यक्रम में अध्यक्ष राज्य संविदा श्रम सलाहकार बोर्ड कैलाश पंत, उप श्रम आयुक्त विपिन कुमार, सहायक श्रम आयुक्त धर्मराज, आईटी एक्सपर्ट श्रीमती दुर्गा चमोली सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html