देहरादून : मियांवाला का नाम नहीं बदलेगा, स्थानीय विरोध के बाद बैकफुट पर आई धामी सरकार
मुख्यमंत्री धामी ने लिया अहम फैसला, मियांवाला का नाम रहेगा वही, जैसा पहले था
देहरादून, : उत्तराखंड की धामी सरकार ने मियांवाला का नाम बदलने के अपने निर्णय को वापस ले लिया है। पहले सरकार ने मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला करने की घोषणा की थी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर पुनर्विचार करते हुए मियांवाला का नाम वैसे का वैसा रखने का फैसला लिया।
नहीं बदला जाएगा मियांवाला का नाम
गौरतलब है कि धामी सरकार ने बीते दिनों पहले चार जिलों के विभिन्न स्थानों का नाम बदला था. जिसमें देहरादून का मियांवाला भी शामिल था. मियांवाला का नाम बदलकर रामजी वाला कर दिया गया था. सरकार के इस फैसले के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने मियांवाला का नाम न बदलने का फैसला लिया है.
मुख्य बिंदु:
-
मियांवाला का नाम पहले जैसा ही रहेगा।
-
स्थानीय विरोध के बाद मुख्यमंत्री ने लिया यह फैसला।
-
नाम बदलने की योजना को वापस लिया गया।
-
सीएम धामी ने स्थानीय प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया।
स्थानीय विरोध के कारण लिया गया निर्णय: कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने चार जिलों के विभिन्न स्थानों का नाम बदलने की योजना बनाई थी, जिसमें देहरादून का मियांवाला भी शामिल था। मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला करने के फैसले का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया था। शनिवार को मियांवाला के स्थानीय लोग, जिनकी अगुवाई मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप बुटोला कर रहे थे, मुख्यमंत्री से मिले। इस मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने आश्वासन दिया कि वह जनभावनाओं का सम्मान करेंगे और इस निर्णय को फिर से नहीं बदलने का निर्देश दिया।