देहरादून पुलिस का सत्यापन अभियान तेज़, 1100 से अधिक बाहरी व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

सत्यापन न कराने पर 75 भवन स्वामियों पर ₹7.5 लाख का जुर्माना, 35 संदिग्धों से थाने में पूछताछ

देहरादून, 1 जुलाई 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के दिशा-निर्देशों पर जनपद पुलिस द्वारा संदिग्ध एवं बाहरी व्यक्तियों की पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सत्यापन अभियान पूरे ज़िले में सघन रूप से चलाया जा रहा है। अभियान के तहत दून पुलिस ने सेलाकुई और नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्रों में होस्टल्स, होम-स्टे, किराये के मकानों और आवासीय भवनों में निवास कर रहे व्यक्तियों का व्यापक सत्यापन किया।

अभियान में अब तक की प्रमुख कार्यवाही:

  • कुल सत्यापित व्यक्ति: 1105

  • 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही: 75 भवन स्वामी/होस्टल/होम-स्टे संचालक

  • लागू जुर्माना राशि: ₹7,50,000

  • 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान: 08 व्यक्तियों का

  • उगाहा गया जुर्माना: ₹2,000

  • थाने लाकर पूछताछ किए गए संदिग्ध व्यक्ति: 35

एसएसपी देहरादून ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपराधिक घटनाओं की रोकथाम और संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और श्रमिकों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराएं। साथ ही, नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

अभियान के तहत प्रभावित क्षेत्र:

थाना सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत

  • जमनपुर

  • पीठ वाली गली

  • थापा वाली गली

  • ईदगाह कॉलोनी

  • निगम रोड

  • बजरंग गली

थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्रांतर्गत

  • राजीव नगर

  • रिस्पना नगर

इन क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर सत्यापन अभियान चलाया। सत्यापन के दौरान कई भवन स्वामियों एवं होस्टल संचालकों द्वारा किरायेदारों का रिकॉर्ड उपलब्ध न कराने और पुलिस को पूर्व सूचना न देने के कारण उनके विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर ₹7.5 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया।

इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक स्थलों पर संदेहास्पद रूप से घूम रहे 35 व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले 08 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए ₹2,000 का जुर्माना वसूला गया।

जारी रहेगा अभियान

दून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस की अपील है कि भवन स्वामी, होस्टल एवं होम स्टे संचालक समय रहते अपने किरायेदारों का सत्यापन सुनिश्चित करें और पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराएं, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6