देहरादून इनोवा हादसा: एक साल बाद 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, ट्रक चालक-मालिक सहित तीन आरोपी घेरे में; 6 युवाओं की गई थी जान”
देहरादून: राजधानी देहरादून के ओएनजीसी चौक पर 11 नवंबर 2024 की रात हुए दर्दनाक इनोवा कार हादसे ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था। इस हादसे में 6 युवा मौके पर ही मौत की चपेट में आ गए थे, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के एक साल बाद अब जाकर कैंट कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में 500 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल कर दी है।
पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक, ट्रक मालिक और हादसे के समय कंटेनर वाहन को किराए पर लेने वाले अभिषेक नामक आरोपित के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। 60 गवाहों के बयान इस चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। चार्जशीट दाखिल होने के बाद जल्द ही कोर्ट में ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है।
हादसे की पूरी पृष्ठभूमि
11 नवंबर 2024 की देर रात ओएनजीसी चौक पर दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार इनोवा कार की कंटेनर ट्रक से भयंकर टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार 7 युवाओं में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में जान गंवाने वाले युवा अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे थे और शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सिद्धेश अग्रवाल का इलाज पिछले एक साल से निजी अस्पताल में चल रहा है, और डॉक्टरों के मुताबिक अब भी उनकी बोलने और समझने की क्षमता पूरी तरह वापस नहीं आई है।
एक साल बाद कार्रवाई पर उठे सवाल
हादसे की पहली बरसी पर पीड़ित परिवारों ने पुलिस की धीमी कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। कामाक्षी (20 वर्ष) के पिता अधिवक्ता तुषार सिंघल ने सीधे तौर पर पुलिस पर आरोप लगाया था कि केवल कंटेनर के क्लीनर को गिरफ्तार कर औपचारिकता पूरी की गई, जबकि ट्रक मालिक और वाहन चलाने से जुड़े जिम्मेदार लोगों पर कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने कहा था कि एक साल बीतने के बावजूद न तो चार्जशीट दाखिल हुई और न ही प्रभावित परिवारों के बयान दर्ज किए गए।
पुलिस की ओर से अब दायर की गई चार्जशीट
इन आरोपों और देरी के बाद अब पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
कैंट कोतवाली प्रभारी कमल लूंठी के अनुसार:
-
ट्रक चालक राजकुमार,
-
ट्रक मालिक नरेश,
-
और वाहन किराए पर लेने वाले अभिषेक
के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की गई है।
पुलिस ने घटनास्थल परीक्षण रिपोर्ट, व्हीकल मेकैनिकल इंस्पेक्शन, सीसीटीवी फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान चार्जशीट में शामिल किए हैं।
इन 6 युवाओं की गई थी जान
-
गुनीत (19 वर्ष)
-
कुणाल कुकरेजा (23 वर्ष)
-
ऋषभ जैन (24 वर्ष)
-
नव्या गोयल (23 वर्ष)
-
अतुल अग्रवाल (24 वर्ष)
-
कामाक्षी (20 वर्ष)