देहरादून घायल उल्लू का रेस्क्यू, डियर पार्क भेजा गया

देहरादून। समाजसेवी और पशु प्रेमी रोशन राणा ने अपनी तत्परता और जागरूकता दिखाते हुए एक वन्य संरक्षित प्रजाति के घायल उल्लू का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम को सौंपा। इस मानवीय पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को रोशन राणा के मित्र विशाल खेड़ा ने उन्हें फोन पर बताया कि उनकी दुकान के पास सफेद रंग का एक उल्लू घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। यह उल्लू वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति में आता है। सूचना मिलते ही रोशन राणा मौके पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग से संपर्क साधा।

वन विभाग की टीम के साथ मिलकर घायल पक्षी को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया और उसे वन रक्षक अरशद खान के हवाले कर दिया गया। इसके बाद उल्लू को इलाज के लिए डियर पार्क भेजा गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

रोशन राणा ने बताया कि यह रेस्क्यू संभव हुआ क्योंकि एक जागरूक नागरिक विशाल खेड़ा ने समय रहते सूचना दी। उन्होंने कहा कि अगर लोग इसी तरह सतर्कता दिखाएं तो कई वन्य जीवों की जान बचाई जा सकती है।

स्थानीय लोगों और वन विभाग ने रोशन राणा व विशाल खेड़ा की सराहना करते हुए कहा कि उनकी त्वरित पहल से एक बहुमूल्य जीव को जीवनदान मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.