देहरादून छात्राओं को वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून छात्राओं को वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा 2 अक्टूबर को तिलक रोड स्थित महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज में होनहार छात्राओं को वस्त्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर रिचा गौर जी (सदस्य, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग) रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने इस अवसर पर कहा कि 2 अक्टूबर भारत के लिए एक विशेष तिथि है, क्योंकि इस दिन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था। बापू ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया, वहीं शास्त्री जी ने सादगी और त्याग की मिसाल पेश की।

राष्ट्रीय सलाहकार नरेश चंद जैन ने महात्मा गांधी के जन्मदिन को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन को शास्त्री जयंती के रूप में मनाने का उल्लेख करते हुए कहा कि इन दोनों महान हस्तियों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया, और इस मौके पर रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए बलिदानियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सलाहकार नरेश चंद जैन, प्रबंधक ममलेश जैन, प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, प्रदीप नागलिया, स्कूल प्रधानाध्यापिका कु. श्वेता सिंह, कविता जैन, नीलम बुडाकोटि, संगीता, बीना देवी, नीलिमा मनी, बबिता बहुगुणा, मंजु रावत सहित अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन

Leave A Reply

Your email address will not be published.