पिथौरागढ़ में जंगल से मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

पिथौरागढ़: जिले के चंडाक क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक होटल के पास जंगल में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे हत्या से जोड़ रहा है, तो कोई अन्य कारणों की अटकलें लगा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, चंडाक क्षेत्र स्थित एक होटल के ठीक नीचे करीब 100 मीटर दूर पुनेड़ी के जंगल में शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने देखा कि शव एक पुरुष का है।

पुलिस टीम ने रस्सियों की मदद से कड़ी मशक्कत कर शव को जंगल से सड़क तक पहुंचाया। शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है। प्रारंभिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि शव तीन से चार दिन पुराना हो सकता है।

शव के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि पुलिस ने अभी किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया है और कहा है कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।

प्रभारी कोतवाल मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि,
“पुनेड़ी के जंगल में युवक का शव मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल शव की शिनाख्त कराने के प्रयास जारी हैं।”

पहले भी मिली थी शव मिलने की घटना:
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ में शव मिलने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 2 नवंबर को टैक्सी चालक प्रदीप दरियाल का शव काली नदी के किनारे मिला था। प्रदीप सवारियां लेने हल्द्वानी से धारचूला की ओर निकले थे, लेकिन रास्ते में लापता हो गए थे। उनकी स्कॉर्पियो बलुवाकोट के पास काली नदी किनारे दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली थी। लापता होने के 28 दिन बाद प्रदीप दरियाल का शव उसी नदी किनारे, जहां कार मिली थी, उससे करीब 40 किलोमीटर दूर बरामद हुआ था।

लगातार मिल रहे शवों की घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत और चर्चाओं का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोग इन घटनाओं को लेकर चिंतित हैं, जबकि पुलिस हर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html