मोस्टामानू महोत्सव में बिखरी सांस्कृतिक आस्था की छटा, 62 करोड़ की योजनाओं की सौगात

देहरादून/पिथौरागढ़, 
उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र मोस्टामानू महोत्सव इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से महोत्सव में सहभागिता की और पिथौरागढ़ जनपद को विकास की कई नई सौगातें दीं।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पिथौरागढ़ जिले के लिए 62 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पर्यटन और आधारभूत ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

मोस्टामानू मेला: आस्था और परंपरा का संगम

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में मोस्टामानू मेले को “आस्था, विश्वास और समृद्ध परंपराओं का प्रतीक” बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत का जीवंत रूप है। उन्होंने इसे कृषि, पशुपालन और ग्रामीण जीवन की विविधताओं को दर्शाने वाला महत्वपूर्ण मंच बताया, जो हमारी लोकसंस्कृति को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने में सहायक है।

धार्मिक स्थलों के पुनरुत्थान का संकल्प

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण तेजी से किया जा रहा है।

  • मोस्टामानू मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया गया है।

  • गंगोलीहाट के हाट कालिका मंदिर के सौंदर्यीकरण पर 6 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं।

  • बजेटी शनि मंदिर, हनुमान मंदिर और लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास 43 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

स्वास्थ्य, शिक्षा और कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ को मेडिकल सुविधाओं से सशक्त करने की दिशा में की जा रही पहलों की जानकारी दी:

  • 750 करोड़ रुपये से पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का भवन निर्माण कार्य चल रहा है।

  • इसी परिसर में 21 करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक भी बनाया जा रहा है।

  • 25 करोड़ रुपये की लागत से अस्कोट, गंगोलीहाट और धारचूला में नए बस स्टेशन, तथा पिथौरागढ़ में रोडवेज वर्कशॉप का निर्माण भी कराया जा रहा है।

सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

परिवहन कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी पिथौरागढ़ को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया।

  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 327 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से क्षेत्र की कई सड़कों का निर्माण कार्य जारी है।

  • पिथौरागढ़ को हल्द्वानी, देहरादून और दिल्ली से जोड़ने वाली हवाई सेवा चालू की गई है।

  • 450 करोड़ रुपये की लागत से पिथौरागढ़ हवाई अड्डे (नैनीसैनी एयरपोर्ट) को आधुनिक रूप देने हेतु राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच एमओयू हो चुका है, जिस पर कार्य शीघ्र शुरू होगा।

‘स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ’ का आह्वान

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को दोहराया। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि इस मेले में स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगे हैं, जिनमें कारीगरों, शिल्पकारों, महिला समूहों और किसानों के हाथों से बने स्वदेशी उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने अपील की कि प्रदेशवासी अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करें।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं:

  1. देवत पुरचौड़ा क्षेत्र में भूस्खलन रोकने के लिए ट्रीटमेंट कार्य कराया जाएगा।

  2. नैनीसैनी-देवत पुरचौड़ा-कुम्डार से कनारी मोटर मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य।

  3. चंडाक में ईको पार्क और स्मृति वन का निर्माण।

  4. मोस्टामानू मंदिर का पूर्ण सौंदर्यीकरण।

  5. घण्टाकर्ण से चंडाक तक सड़क डबल कटिंग का कार्य।

  6. ग्राम हलपाटी से मोस्टामानू तक सड़क निर्माण।

  7. नैनीसैनी एयरपोर्ट के पास सिटी गार्डन का निर्माण।

समारोह में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा, एसपी रेखा यादव, नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल, डीएफओ आशुतोष सिंह, मेला समिति अध्यक्ष वीरेंद्र बोरा सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.