उधमपुर में CRPF सीआरपीएफ बस खाई में गिरी, 3 जवान शहीद

उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के जवानों को ले जा रही एक बस करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसा बसंतगढ़ मार्ग पर हुआ

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस कंदवा से बसंतगढ़ की ओर जा रही थी। सुबह लगभग 10:30 बजे बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में कुल 18 जवान सवार थे।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को बसंतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

हादसे की जांच के आदेश

फिलहाल दुर्घटना के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जांच में सड़क की खराब हालत या वाहन में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, सरकारी स्तर पर अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सेना और जिला प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है, और घायलों को बेहतर इलाज के लिए उधमपुर या जम्मू रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है।

शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

तीनों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद उनके गृह जनपदों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सेना और सीआरपीएफ द्वारा उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.