16 मार्च से आयोजित की जाएगी सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता चैंपियंस ट्रॉफी 2025
16 मार्च से आयोजित की जाएगी सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता चैंपियंस ट्रॉफी 2025
दिनांक 16 मार्च 2025 से प्रारंभ होने वाली सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता (*T- 20 चैंपियंस ट्रॉफी 2025)* के संबंध में आज दिनांक 11 मार्च 2025 को सचिवालय क्रिकेट क्लब के उपाध्यक्ष श्री टी.एच.खान की अध्यक्षता में टीम कप्तानों के साथ बैठक आहूत की गयी, जिसमे टीमों के ग्रुप निर्धारित किए गए, साथ ही फिक्सचर/ ड्रॉ प्रक्रिया का अनुपालन किया गया। सभी कप्तानों के परामर्श से पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी 14 टीमों के तीन ग्रुप बनाए गए।
दो ग्रुप में 05-05 टीमे तथा एक ग्रुप में 04 टीम रहेगी। इस प्रतियोगिता में कुल 33 मैच होंगे जिसमें 25 मैच महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड एवं 8 मैच हेरिटेज क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे। बैठक का संचालन सचिव राजेंद्र रतूडी द्वारा किया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव रविंद्र सिंह, सह मीडिया प्रभारी महेश धर्मशक्तू,कोषाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य टिकराज सिंह, विनोद कुमार शर्मा, राकेश जोशी, नरेश कुमार, राकेश महर, राम सिंह मेहता, हुकुम सिंह चौहान,संदीप कुमार, प्रमोद कुमार,मनोज कुमार, संदीप सिंह, हितेश छेत्री, मनदीप रावत, राजन जोशी, महेश सिंह, चंदन बिष्ट, सुनील मैदोला,मोहम्मद फाजिल, नूर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।