अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024, Day-07

अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024, Day-07

अश्मित क्रिकेट ग्राउंड, दूधली में पहला मैच बेसिक एजुकेशन एवम एयरफोर्स के बीच खेला गया। बेसिक एजुकेशन की टीम कुल 12 ओवर में 73 रनों पर आउट हो गई। जवाब में एयरफोर्स ने 02 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस तरह एयरफोर्स ने मैच 08 विकेट से जीत लिया।

दीपक डंगवाल को उनके शानदार 04 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

अश्मित में दूसरा मैच स्कूल एजुकेशन एवम कोषागार निदेशालय टाइटंस के बीच खेला गया। स्कूल एजुकेशन ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जवाब मे कोषागार निदेशालय की टीम 65 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह स्कूल एजुकेशन ने मैच 57 रनों से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच प्रभात सिंह पुंडीर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच सचिवालय हरिकेन एवम ग्रामीण निर्माण विभाग के बीच बारिश के कारण 17_17 ओवर का खेला गया। हरिकेन ने पहले खेलते हुए 07 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए, अनुज चमोली ने शानदार 29 रन बनाए। जवाब में ग्रामीण निर्माण विभाग की टीम 07 विकेट पर 119 रन ही बना पाई। इस तरह हरिकेन ने मैच 14 रन से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच विनोद कुमार शर्मा को दिया गया।

 

यहां दूसरा मैच पशुपालन विभाग एवम हेल्थ आयुष विभाग के बीच 16_16 ओवर का खेला गया। पशुपालन विभाग की टीम कुल 85 रन ही बना पाई। जवाब में आयुष विभाग की टीम ने योगेश उनियाल के 62 रनों की मदद से 02 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच योगेश उनियाल को दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.