41 टीमों (32 पुरुष एवम 9 महिला) के कप्तानों के साथ सचिवालय में हुई बैठक

अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का 21 सितंबर को होगा आग़ाज़

41 टीमों (32 पुरुष एवम 9 महिला) के कप्तानों के साथ सचिवालय में हुई बैठक

आज दिनांक 15 सितंबर 2024 को सचिवालय परिसर में सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा प्रस्तावित आगामी अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि दिनांक 21.09.2024 से प्रस्तावित है पर चर्चा/विचार विमर्श के लिए समस्त 41 टीमों (32 पुरुष एवम 9 महिला) के कप्तानों के साथ सचिवालय में बैठक आहूत की गई।

  • सचिवालय क्रिकेट क्लब के उपाध्यक्ष श्री टी.एच.खान द्वारा आज बैठक की अध्यक्षता की गई। सचिव, श्री राजेंद्र रतूड़ी द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से उक्त टूर्नामेंट के संबंध में गाइडलाइन्स एवम अन्य बिंदुओं का प्रेजेंटेशन किया गया और इसके बाद कप्तानों के साथ टूर्नामेंट के संबंध में समस्त पहलुओं पर व्यापक चर्चा की गई एवम सभी समस्याओं का निराकरण किया गया। क्लब द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त टूर्नामेंट का उद्घाटन दिनांक 21.09.2024 को महाराणा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स ग्राउंड में किया जाएगा एवम समापन दिनांक 06.10.2024 को होगा।

इस प्रतियोगिता में लगभग 72 मैच खेले जाएंगे और मैचों प्रसारण यूट्यूब और किक हीरो के माध्यम से किया जाएगा। बारिश की आशंका के दृष्टिगत उक्त प्रतियोगिता के उद्घाटन/लीग मैचों में फेर बदल संभव है।

क्लब की ओर से आज की बैठक में श्री विनोद शर्मा, रवि रंसवाल, श्री मनोज, श्री सुधांशु, श्री अनुज, श्री संदीप बिष्ट उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.