अंतर सचिवालय हॉट वेदर टी-10 प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खेले गये शानदार मैच,कल होगा फाइनल मुक़ाबला
कल पुरुष एवम महिला वर्ग का फाइनल खेला जाएगा
अंतर सचिवालय हॉट वेदर टी-10 प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन था, आज कुल 3 क्वार्टर फाइनल और 2 सेमीफाइनल मैच खेले गए।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज पहला मैच सचिवालय विंग्स एवम सचिवालय डेंजर के बीच खेला गया। टीम विंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 10 ओवरों में 05 विकेट पर 77 रन बनाए। जवाब में डेंजर की टीम ने 9 ओवरों में 05 विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
मैन ऑफ द मैच नूर मुहम्मद को दिया गया।
दूसरा मैच सचिवालय वॉरियर्स एवम सचिवालय पैंथर के बीच खेला गया। वॉरियर की टीम कुल 70 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में पैंथर ने 6 ओवरों में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
शिवांश माही मैन ऑफ द मैच रहे।
तीसरा मैच क्लासिक और सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमे क्लासिक ने 10 ओवरों में 82 रन बनाए। जवाब में सुपरकिंग्स ने 04 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच अमित तोमर को दिया गया।
सेमीफाइनल
शाम को खेले गए पहले सेमीफाइनल में क्लासिक और डेंजर के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया। क्लासिक ने कुल 10 ओवरों में 4 विकेट पर 104 रन बनाए।
जवाब में डेंजर की टीम ने आखिरी ओवर में नूर की आतिशी पारी के दम 02 विकेट से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच नूर को दिया गया।
दूसरा मैच सुपरकिंग्स एवम पैंथर्स के बीच खेला गया। पैंथर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।
जवाब में सुपरकिंग्स की टीम कुल 106 रन ही बना पाई और 31 रन से मैच हार गई।
शिवांश माही मैन ऑफ द मैच रहे।
।