पौड़ी में आदमखोर गुलदार पर शिकंजा, शूटर तैनात

पौड़ी। चौबट्टाखाल क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गुलदार की हमलों की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। हालात को गंभीर देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णायक कदम उठाए हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर वन विभाग ने आदमखोर घोषित किए गए गुलदार को मारने के लिए विशेषज्ञ शूटरों की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही वन विभाग ने क्षेत्र में कई स्थानों पर पिंजरे भी लगाए हैं और खोज अभियान तेज कर दिया गया है।

लगातार दो दिन में दो महिलाएं घायल

13 नवंबर को विकासखंड पोखड़ा के बगड़ीगाड निवासी रानी देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया था। इसके अगले ही दिन ग्राम घंडियाल की प्रभा देवी भी गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गईं। इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ गया है।

मंत्री ने दिए थे तुरंत एक्शन के निर्देश

घटनाओं की जानकारी मिलने पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी पौड़ी और डीएफओ को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि—

  • जंगलों से सटे गांवों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए

  • आदमखोर घोषित गुलदार को पकड़ने या मारने की अनुमति तुरंत ली जाए

  • प्रोफेशनल शूटरों को तत्काल मौके पर भेजा जाए

  • प्रभावित परिवारों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाए

वन विभाग अलर्ट मोड पर

वन विभाग की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही हैं। स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने, रात के समय अकेले बाहर न जाने और बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

विभाग का कहना है कि गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ने या मार गिराने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी, ताकि क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html