पौड़ी विधायक का विवादित बयान : विकास के लिए ठहराया अंग्रेजों और आजादी को जिम्मेदार

अंग्रेजों के विकास की वकालत पर भड़की जनता

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में जनप्रतिनिधियों के विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला भाजपा विधायक राजकुमार पोरी से जुड़ा है, जिन्होंने कहा कि यदि हमें आजादी देर से मिली होती तो अंग्रेज पौड़ी का चहुंमुखी विकास कर चुके होते। उनके इस बयान पर जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

मुख्य बिंदु:

  • अंग्रेज चले गए, नहीं तो पौड़ी का विकास जल्दी हो जाताभाजपा विधायक राजकुमार पोरी
  • आजादी देर से मिलती तो अंग्रेज करते चहुंमुखी विकास
  • जनप्रतिनिधियों की बयानबाजी से उत्तराखंड के विकास पर उठे सवाल

बयान से भड़की जनता, विधायक की काबिलियत पर उठे सवाल

राजकुमार पोरी का यह बयान तब आया जब जनता अपने क्षेत्र के विकास की उम्मीद कर रही थी। लेकिन विधायक महोदय ने क्षेत्र की प्रगति के बजाय अंग्रेजों की तारीफ में बयान देकर खुद को विवादों में डाल लिया। जनता अब यह सवाल पूछ रही है कि जब विकास भी अंग्रेजों को ही करना था तो विधायक जी को क्यों चुना गया?

उत्तराखंड में बेतुके बयानों की परंपरा जारी

इससे पहले भी उत्तराखंड के जनप्रतिनिधियों के विवादास्पद बयान सामने आते रहे हैं। हाल ही में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर बवाल मचा था, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया था। अब विधायक पोरी के इस बयान ने एक बार फिर भाजपा को असहज स्थिति में ला दिया है।

जनता का सवाल: विकास कब होगा?

उत्तराखंड की जनता अब यह सवाल पूछ रही है कि विधायक और मंत्री विकास की बातें कब करेंगे? जनता के पैसों पर पलने वाले ये नेता आखिर कब तक ऊल-जुलूल बयानबाजी से सुर्खियां बटोरते रहेंगे? उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य को सशक्त नेतृत्व की जरूरत है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में नेताओं की बयानबाजी ही अधिक चर्चा में रहती है।

वीडियो देखें और खुद तय करें

इस पूरे बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी वीडियो देखें और खुद तय करें कि क्या ऐसे बयान देने वाले नेताओं से विकास की उम्मीद की जा सकती है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.