कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप और राजपाल बिष्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हाल-चाल लिया”

देहरादून/उत्तराखंड: कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और युवा कांग्रेस के प्रभारी राजपाल बिष्ट मैक्स अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हाल-चाल जाना।

 हरीश रावत से मिले और अस्पताल में उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुलाकात के बाद, उन्होंने यह बताया कि हरीश रावत के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और आज उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों के एक पैनल ने बताया कि हरीश रावत को छाती में इंफेक्शन हो गया था, लेकिन अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है।

कांग्रेस नेताओं ने हरीश रावत की जल्द और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना की और उसके बाद वे अस्पताल से वापस लौट गए।

कांग्रेस नेताओं ने हरीश रावत के स्वास्थ्य के बारे में ताजातरीन जानकारी साझा करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। यह जानकारी उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भी एक राहत की खबर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.