PM मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस का हंगामा: महिला नेताओं को हिरासत में लिया गया, 1200 करोड़ पैकेज को बताया ‘नाकाफी’
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत कई महिला नेताओं ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान नारेबाजी और हंगामे के बाद पुलिस ने महिला कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेकर नेहरू कॉलोनी थाने भेजा।

एयरपोर्ट जाने की जिद पर हंगामा
गुरुवार, 11 सितंबर को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला अपने साथियों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने के लिए एयरपोर्ट की ओर रवाना हुईं। लेकिन पुलिस ने उन्हें हर्रावाला के पास पंपकिन रेस्टोरेंट के समीप रोक दिया। इस पर कांग्रेस ने “प्रधानमंत्री वापस जाओ” के नारे लगाए।
स्थिति उस वक्त और गरमा गई जब ज्योति रौतेला कार की छत पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने लगीं। काफी देर तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद वह नीचे उतरीं। इसके बाद सभी नेताओं को हिरासत में लिया गया। प्रधानमंत्री के प्रस्थान के बाद कांग्रेस नेताओं को रिहा कर दिया गया।
