PM मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस का हंगामा: महिला नेताओं को हिरासत में लिया गया, 1200 करोड़ पैकेज को बताया ‘नाकाफी’

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत कई महिला नेताओं ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान नारेबाजी और हंगामे के बाद पुलिस ने महिला कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेकर नेहरू कॉलोनी थाने भेजा।

एयरपोर्ट जाने की जिद पर हंगामा

गुरुवार, 11 सितंबर को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला अपने साथियों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने के लिए एयरपोर्ट की ओर रवाना हुईं। लेकिन पुलिस ने उन्हें हर्रावाला के पास पंपकिन रेस्टोरेंट के समीप रोक दिया। इस पर कांग्रेस ने “प्रधानमंत्री वापस जाओ” के नारे लगाए।

स्थिति उस वक्त और गरमा गई जब ज्योति रौतेला कार की छत पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने लगीं। काफी देर तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद वह नीचे उतरीं। इसके बाद सभी नेताओं को हिरासत में लिया गया। प्रधानमंत्री के प्रस्थान के बाद कांग्रेस नेताओं को रिहा कर दिया गया।

कांग्रेस का आरोप: जनता ठगा हुआ महसूस कर रही

ज्योति रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने प्रधानमंत्री पर विश्वास जताकर उन्हें भारी बहुमत दिया था, लेकिन आज वही जनता खुद को उपेक्षित और ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की आवाज सुनने के बजाय उसे दबाने का काम कर रही है।

महिला कांग्रेस ने पीएम को सौंपने के लिए एक ज्ञापन भी तैयार किया था, जिसे जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। इस ज्ञापन में अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय, बढ़ते महिला अपराध, बेरोजगारी, हालिया आपदाओं से हुई भारी जनधन क्षति और बुनियादी मुद्दों पर प्रधानमंत्री से त्वरित कदम उठाने की मांग की गई।

1200 करोड़ के पैकेज पर कांग्रेस का तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड आपदा प्रभावितों के लिए 1200 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है। लेकिन कांग्रेस ने इसे बेहद कम और निराशाजनक बताया है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह पैकेज पहाड़ के लोगों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने कहा, “2013 की आपदा में जब राज्य को भारी नुकसान हुआ था, तब डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने उत्तराखंड को 21,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया था। आज उतनी ही व्यापक आपदा आने के बावजूद केवल 1200 करोड़ की घोषणा उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के रवैये को उजागर करती है।”

कांग्रेस का रुख

कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि वे जनता की आवाज उठाते रहेंगे और यदि जनता के मुद्दों की अनदेखी हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html