सीएम धामी ने जीएसटी की नई दरों और ‘स्वदेशी अभियान’ पर की समीक्षा, 22 से 29 सितंबर तक चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर जीएसटी की नई दरों और स्वदेशी अभियान की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से देशभर में नई जीएसटी दरें लागू होंगी, जिसका सीधा लाभ आम जनता और व्यापारी वर्ग को मिलेगा।

प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के प्रति आभार

मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नई दरों से न केवल व्यापार सुगमता बढ़ेगी, बल्कि उपभोक्ताओं और उत्पादकों दोनों को राहत मिलेगी।

22 से 29 सितंबर तक चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम

सीएम धामी ने सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे 22 से 29 सितंबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाएं।

  • प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में

  • विधायक अपनी-अपनी विधानसभाओं में
    अभियान का नेतृत्व करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल प्रचार अभियान न होकर जनभागीदारी वाला आंदोलन होना चाहिए।

स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

सीएम धामी ने कहा कि जीएसटी की संशोधित दरें “वोकल फॉर लोकल” और “लोकल टू ग्लोबल” के संकल्प को मजबूत करेंगी। उन्होंने बताया कि –

  • हाउस ऑफ हिमालयाज (Umbrella Brand)

  • 27 जीआई टैग उत्पाद

  • एक जनपद दो उत्पाद योजना

  • स्थानीय हस्तशिल्प और कृषि उत्पाद

इन सभी को नए कर ढांचे से बढ़ावा मिलेगा। इससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आत्मनिर्भर उत्तराखंड के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी।

ग्राम सभाओं और निकाय स्तर पर होंगे कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अभियान केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित न रहे।

  • ग्राम सभाओं और नगर निकायों में बैठकें आयोजित हों।

  • ग्रामीणों और शहरी नागरिकों को नई दरों के लाभ की विस्तृत जानकारी दी जाए।

  • उद्योग विभाग सुनिश्चित करे कि जीआई टैग और “एक जनपद दो उत्पाद” योजना अधिक बाजारोन्मुख बने।

सांस्कृतिक माध्यमों से बढ़ेगी पहुंच

सीएम धामी ने कहा कि संदेश को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक, लोकगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सहारा लिया जाएगा। साथ ही मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाएगी।

छोटे उद्यमियों को राष्ट्रीय और वैश्विक बाजार से जोड़ेगा जीएसटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद –

  • व्यापारिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी

  • छोटे उद्यमियों को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जुड़ने का मौका मिलेगा

  • स्थानीय स्तर पर उत्पादकता और विपणन क्षमता में सुधार होगा

जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी

सीएम धामी ने अपेक्षा जताई कि सभी जनप्रतिनिधि स्वयं अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और इसे जन अभियान का स्वरूप दें। उन्होंने कहा कि “देश और प्रदेश की आर्थिक शक्ति को बढ़ाने में हर नागरिक का योगदान अहम है।”

बैठक में शामिल रहे प्रमुख नेता

बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नई जीएसटी दरों से आमजन और व्यवसायियों को होने वाले लाभ पर विस्तृत जानकारी दी।
इसके अलावा राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्या, विभिन्न विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html