चमोली नंदप्रयाग में बादल फटने से मचा हड़कंप, राहत व बचाव कार्य जारी

चमोली, उत्तराखंड: गुरुवार शाम को चमोली जिले के नंदप्रयाग क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। यह घटना बद्रीनाथ हाईवे के पास हुई, जहां लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जलभराव और मलबा जमा हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन क्षेत्र में ऐहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है।

IMD ने पहले ही जारी किया था अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही 10 और 11 अप्रैल को उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की थी। देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई थी, जिसकी रफ्तार 50 से 80 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।

मौसम विभाग की अपील: सतर्क रहें

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है। ऐसे में विभाग ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.