मुख्यमंत्री के सख़्त निर्देश: कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई, पर्यटकों की सुविधा को प्राथमिकता
30 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक विशेष ट्रैफिक प्रबंधन, रात्रिकालीन गश्त और अतिक्रमण हटाने पर जोर
देहरादून। नव वर्ष 2026 के दृष्टिगत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा, यातायात और शीतकालीन यात्रा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। सचिवालय में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चैकिंग के दौरान आम जनता व पर्यटकों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि 30 दिसंबर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक प्रदेश में यातायात प्रबंधन पर विशेष निगरानी, नियमित रात्रिकालीन गश्त और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस तैनाती बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटक क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, प्रमुख मार्गों और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि शराब पीकर वाहन चलाने, अनियंत्रित ड्राइविंग तथा सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही शराब ठेकों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी घटना की स्थिति में पुलिस अधिकतम 5 मिनट में मौके पर पहुंचे, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अतिक्रमण हटाने और शीतकालीन यात्रा प्रबंधन पर विशेष जोर
देहरादून सहित अन्य जिलों में सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, परिवहन विभाग और एमडीडीए की संयुक्त टास्क फोर्स बनाने को कहा गया है।
होटल और रिसॉर्ट्स में फायर सेफ्टी, आपातकालीन व्यवस्थाएं और सुरक्षा मानकों की जांच के निर्देश भी दिए गए।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने
-
स्वच्छता अभियान तेज करने,
-
प्लास्टिक मुक्त प्रदेश के लिए जन-अभियान चलाने,
-
पर्यटन स्थलों पर सूचना केंद्र, स्ट्रीट लाइट और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी स्पष्ट निर्देश जारी किए।