मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना को दी श्रद्धांजलि

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को किशनपुर, देहरादून स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी में पुलिस महानिरीक्षक (IG) केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों से कहा, “इस दुखद घड़ी में सरकार और समाज उनके साथ खड़ा है। केवल खुराना जी ने पुलिस सेवा में जो उत्कृष्ट कार्य किया, वह हमेशा याद रखा जाएगा। उनका योगदान अनमोल है और वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।”

मुख्यमंत्री ने दिवंगत पुलिस अधिकारी की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की।

इस अवसर पर राज्य पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने केवल खुराना के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। केवल खुराना जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है, और उनके परिवार, मित्रों एवं सहकर्मियों में गहरा शोक व्याप्त है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ राज्य सरकार और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.