मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ
शहरवासियों को मिली नई सौगात, सस्ती और सुरक्षित परिवहन सुविधा से बदलेगा शहर का चेहरा
हल्द्वानी, हल्द्वानी के नागरिकों के लिए मंगलवार का दिन एक नई सौगात लेकर आया, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी सिटी बस सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस परिसर से हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।
आधुनिक परिवहन व्यवस्था की ओर कदम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सिटी बस सेवा का शुभारंभ हल्द्वनी शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी कदम है। इससे नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से शहर के यातायात दबाव में कमी आएगी, वायु प्रदूषण घटेगा और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा —
“राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के प्रत्येक नगर में आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था विकसित करना है। इससे न केवल आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि शहरी जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।”
चरणबद्ध रूप से चलेगी सिटी बस सेवा
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिटी बस सेवा को चरणबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रारंभ किया जाएगा। यह सेवा स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी।
पहले चरण में बसें हल्द्वानी के प्रमुख मार्गों पर नियमित रूप से चलेंगी, और बाद में इसे आस-पास के क्षेत्रों तक विस्तार देने की योजना है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह कैड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत, आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री अनामिका सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु एक नजर में
-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी सिटी बस सेवा का किया शुभारंभ
-
हरी झंडी दिखाकर रवाना की गईं बसें
-
सस्ती, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल परिवहन की दिशा में बड़ा कदम
-
चरणबद्ध रूप से शहर के प्रमुख मार्गों पर शुरू होगी बस सेवा
-
शहर के यातायात दबाव और प्रदूषण में कमी की उम्मीद