मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग सेरेमनी के सफल आयोजन के लिए तैयारियों के निर्देश दिए

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और रुद्रपुर में प्रस्तावित 1 लाख करोड़ रुपये के ग्राउंडिंग सेरेमनी के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भव्य एवं प्रभावशाली होना चाहिए ताकि राज्य की औद्योगिक प्रगति को नई गति और पहचान मिल सके।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस भव्य आयोजन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम उत्तराखंड के औद्योगिक भविष्य को मजबूती प्रदान करेगा और युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने उल्लेख किया कि वर्ष 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य सरकार को ₹3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे, जिनमें से ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है, जो राज्य में निवेशकों के विश्वास का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देगा और राज्य की आर्थिक समृद्धि के नए द्वार खोलेगा। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समन्वयित, सजग और प्रभावी ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि उत्तराखंड की सकारात्मक छवि और निवेश-अनुकूल माहौल को देश-विदेश के सामने मजबूती से पेश किया जा सके।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर.मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव बंशीधर तिवारी तथा प्रबंध निदेशक उद्योग  सौरभ गहरवार उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.