मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ABVP के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में की शिरकत, कहा-‘युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण का आधार’

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में देशभर से आए हजारों युवाओं, प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति ने अधिवेशन को ऊर्जावान और प्रेरणादायी बना दिया।

श्रीकृष्ण पांडेय को मिला प्रो. यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार

अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने गोरखपुर के श्री श्रीकृष्ण पांडेय को प्रतिष्ठित प्रो. यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री पांडेय को यह सम्मान ‘बाल भिक्षावृत्ति निर्मूलन’, ‘निःसहाय मनोरोगियों की सेवा’ और ‘कारागार बंदियों के पुनर्वास’ जैसे मानवीय और सामाजिक कार्यों के लिए प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांडेय का समर्पण समाज के प्रति एक प्रेरक उदाहरण है और युवा उनसे सीख लेकर समाज सेवा के नए आयाम स्थापित कर सकते हैं।

‘मेरी मूल पहचान विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता होना है’ — मुख्यमंत्री धामी

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रह चुके हैं। छात्र राजनीति और संगठन में काम करने के दौरान मिले अनुभवों ने उन्हें नेतृत्व क्षमता, संगठन कौशल और समाज सेवा की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा—
“विद्यार्थी परिषद ने मेरे जीवन में अनुशासन, आदर्श और सेवा की मजबूत नींव रखी। वही मूल्य आज भी मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।”

ABVP का अधिवेशन—राष्ट्र निर्माण को समर्पित युवाओं का महासंगम

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अधिवेशन किसी साधारण आयोजन का विस्तार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के संकल्प से जुड़े ऊर्जावान युवाओं का महासंगम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां से निकलने वाले विचार, प्रस्ताव और संकल्प देश के सामाजिक व शैक्षिक विकास के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे।

‘युवा शक्ति भारत की सबसे बड़ी पूंजी’

मुख्यमंत्री धामी ने भारत की युवा शक्ति को यह राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि भारत के पास 21वीं सदी में विश्व नेतृत्व का एक अनोखा अवसर है और यह अवसर तभी साकार होगा जब युवा अपनी ऊर्जा और प्रतिभा का उपयोग सही दिशा में करेंगे।

उन्होंने कहा—
“जब युवा जाग्रत होता है तो राष्ट्र का भविष्य मजबूत होता है। उस ऊर्जा से भारत पुनः विश्व गुरु की ओर अग्रसर हो सकता है।”

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में युवाओं के लिए नए अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में युवाओं को केंद्र में रखकर योजनाएँ और नीतियाँ बनाई जा रही हैं।
उन्होंने स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, फिट इंडिया और नई शिक्षा नीति (NEP) जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों ने युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोले हैं।

धामी ने नई शिक्षा नीति को “21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप शिक्षा प्रणाली को पुनर्परिभाषित करने वाला ऐतिहासिक कदम” बताया।

ABVP—व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की परंपरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1949 में स्थापना के बाद से ABVP ने सात दशकों में व्यक्ति निर्माण को राष्ट्र निर्माण के सूत्र से जोड़ने का काम किया है।
आज ABVP देश की सबसे प्रभावशाली छात्र संगठनों में से एक बनकर सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और राष्ट्रवादी मूल्यों को मजबूत कर रहा है।

कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता रहे उपस्थित

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रघुराज किशोर तिवारी, महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी सहित परिषद के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और हजारों छात्र उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html