मुख्यमंत्री ने की श्री पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की कामना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने गृह क्षेत्र खटीमा स्थित प्रसिद्ध श्री पशुपतिनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की।

मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धा और आस्था के प्रतीक के रूप में मंदिर में घंटी चढ़ाई। उनके आगमन पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने फूल-मालाओं और जयकारों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

पूजा-अर्चना के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की आध्यात्मिक धरोहर ही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य देवभूमि के नाम से जाना जाता है, जहाँ हर मंदिर, हर धाम और हर तीर्थ में लोक आस्था रची-बसी है। उन्होंने कहा कि इन पवित्र स्थलों के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और विकास के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि धार्मिक पर्यटन उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन सकता है और इसके माध्यम से स्थानीय लोगों को रोज़गार और आजीविका के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दायित्वधारी फरजाना बेगम, अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html