“मुख्यमंत्री धामी ने की नड्डा से मुलाकात, उत्तराखंड के लिए मांगा स्वास्थ्य सहयोग”

उत्तराखंड को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के प्रयास तेज़: मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, एयर एम्बुलेंस सेवा विस्तार व मेडिकल कॉलेजों के लिए मांगा सहयोग

नई दिल्ली/देहरादून, उत्तराखंड को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की प्राथमिकताओं, जरूरतों और भावी स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की और केंद्र सरकार से प्रमुख स्वास्थ्य परियोजनाओं में सहयोग का अनुरोध किया।

एयर एम्बुलेंस सेवा का विस्तार और अतिरिक्त हेलीकॉप्टर की मांग

मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश से संचालित एयर एम्बुलेंस सेवा को अधिक प्रभावशाली और व्यापक बनाने के लिए इसके विस्तार की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की भारी आवश्यकता है, इसलिए इन क्षेत्रों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक चुनौतियों को देखते हुए यह पहल जीवन रक्षक साबित हो सकती है, विशेषकर मानसून और यात्रा सीजन के दौरान।

आयुष्मान भारत योजना में केंद्रीय सहायता बढ़ाने का आग्रह

मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत एसईसीसी परिवारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रति परिवार वार्षिक सहायता राशि को ₹1,052 से बढ़ाकर ₹1,500 किए जाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे योजना के क्रियान्वयन में मजबूती आएगी और गरीब एवं वंचित वर्गों को अधिक राहत मिलेगी।

चारधाम यात्रा में एम्स की सेवाओं के लिए जताया आभार

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के दौरान एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा और स्नातकोत्तर डॉक्टरों (DRP) की यात्रा ड्यूटी को उनके रेजिडेंसी में शामिल करने की पहल के लिए केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने इसे राज्य के स्वास्थ्य तंत्र के लिए एक मजबूत सहयोग बताया।

नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी देने का आग्रह

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि उत्तराखंड में दो नए मेडिकल कॉलेज —

  1. जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज, पिथौरागढ़

  2. पं. राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर
    का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है और सरकार इन संस्थानों को शैक्षणिक सत्र 2026-27 से शुरू करने की योजना बना रही है। उन्होंने नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) व भारत सरकार से इनके लिए शीघ्र अनुमोदन प्रदान करने का आग्रह किया।

टिहरी मेडिकल कॉलेज और श्रीनगर ट्रॉमा सेंटर के लिए सहायता का अनुरोध

मुख्यमंत्री ने टीएचडीसी के सहयोग से निर्माणाधीन टिहरी मेडिकल कॉलेज की आवश्यक अनुमतियां शीघ्र जारी करने का भी अनुरोध किया। साथ ही, उन्होंने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और इसके संचालन के लिए केंद्र सरकार से तत्काल वित्तीय सहयोग मांगा।

उन्होंने कहा कि यह ट्रॉमा सेंटर न केवल स्थानीय जनता, बल्कि चारधाम यात्रियों और पर्यटकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण चिकित्सा केंद्र साबित होगा।


केंद्रीय मंत्री का सहयोग का आश्वासन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने मुख्यमंत्री की सभी मांगों और प्रस्तावों को गंभीरता से सुना और उत्तराखंड को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड जैसे हिमालयी राज्यों की स्वास्थ्य चुनौतियों को प्राथमिकता पर लेकर कार्य कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.