मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने खटीमा प्रवास के दूसरे दिन आम जनता और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई मामलों पर मौके पर ही निर्देश जारी किए और कहा कि जनता की हर समस्या का शीघ्र और पारदर्शी समाधान सरकार की प्राथमिकता है।

जनता से सीधा संवाद

मुख्यमंत्री धामी ने अपने नगला तराई स्थित आवास और कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आयोजित जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।
लोगों ने सीएम को क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं, सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी मांगों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

सीएम बोले – जनता की सेवा ही सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार “जनता से संवाद, जनता के बीच समाधान” की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर जनता की उपेक्षा या अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

जनसुनवाई के दौरान कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें
जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर (डब्बू), शंकर कोरंगा, फरजाना बेगम,
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, वीसी जयकिशन, सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम कौस्तुभ मिश्रा, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, और एसडीएम तुषार सैनी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.