विमान हादसे पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक, दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों को गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों संग मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा केवल देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए अत्यंत पीड़ादायक और दुखद है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में उत्तराखंड सरकार मृतकों के परिजनों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।