देहरादून में ‘रन फॉर योगा’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी, कहा – उत्तराखंड बनेगा योग और वेलनेस टूरिज्म का वैश्विक केंद्र

देहरादून के एम.के.पी. कॉलेज परिसर में रविवार को आयोजित ‘रन फॉर योगा’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। योग दिवस के प्रचार-प्रसार और आम जन को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गांधी पार्क से एम.के.पी. कॉलेज तक पैदल मार्च भी किया, जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि “हमें मिलकर भारत की प्राचीन योग परंपरा को जन-जन तक पहुंचाना है। ऋषि-मुनियों द्वारा विकसित यह विद्या आज संपूर्ण विश्व के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है।”

मुख्यमंत्री धामी ने योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग को दैनिक जीवन में शामिल कर हम न केवल खुद को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि समाज में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके ही प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में स्वीकार किया, जो भारत के लिए गौरव की बात है।

योग और वेलनेस टूरिज्म की दिशा में कदम:

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार उत्तराखंड को योग और वेलनेस टूरिज्म का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए कार्य कर रही है। हाल ही में नई योग नीति को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत:

  • योग एवं ध्यान केंद्रों की स्थापना पर अधिकतम 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।

  • पहले से संचालित योग केंद्रों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

  • योग, ध्यान और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख रुपये तक का अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड, जहां ऋषियों और मुनियों की तपस्थली रही है, वहां योग और आयुष के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं, जिन्हें विकसित कर राज्य को वैश्विक पहचान दिलाई जा सकती है।

कार्यक्रम में विधायक खजान दास, भरत चौधरी, राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट, आयुष सचिव दीपेंद्र चौधरी, अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे, प्रदीप जैन, जितेंद्र नेगी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने अंत में सभी नागरिकों से अनुशासित और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने तथा योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.