चारधाम यात्रा 2025: हेली टिकटों की कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई, यात्रियों के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

देहरादून – चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियाँ जोरों पर हैं और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 16 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की कालाबाजारी और यात्रा मार्गों पर मनमाने पार्किंग शुल्क वसूलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Char Dham Yatra

हेली टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त निगरानी

महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हेली टिकटों की कालाबाजारी को हर हाल में रोका जाए। साथ ही यात्रा मार्गों पर पारदर्शिता बनाए रखते हुए यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।

हेलीकॉप्टर टिकट गुलाबगढ़ मचैल माता गुलाबगढ़ - OnlineHelicopterTickets.com

वित्तीय सहायता और प्रबंधन

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने विभिन्न जिलों को वित्तीय सहायता प्रदान की है:

  • गढ़वाल आयुक्त को ₹25 लाख

  • हरिद्वार, टिहरी व देहरादून को ₹1 करोड़ प्रत्येक

  • पौड़ी को ₹50 लाख

  • चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी को ₹3-3 करोड़

स्वच्छता व शौचालय प्रबंधन

यात्रा मार्गों पर स्वच्छता और शौचालयों की व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है।

  • रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और जानकी चट्टी बैरियर से यमुनोत्री मार्ग तक स्टील फ्रेम शौचालयों की सफाई के लिए सुलभ इंटरनेशनल को ₹782 लाख का भुगतान किया गया है।

  • यात्रा मार्गों पर 147 स्थायी शौचालयों में कुल 1584 सीटों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

  • जानिए स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत हुई प्रगति और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसका  असर | ताज़ातरीन ख़बरें

कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन सेवाएं

यात्रियों की सहायता के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुख्यालय में 24×7 राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर:

  • 0135-1364 (मुख्य हेल्पलाइन)

  • 0135-2552627, 2559898 (अतिरिक्त जानकारी के लिए)

परिवहन की व्यवस्था

यात्रियों की सुविधाओं के लिए परिवहन विभाग ने बड़ी संख्या में बसें उपलब्ध करवाई हैं:

  • ऋषिकेश में 2000 बसें

  • हरिद्वार में 600 बसें

  • हर्बटपुर में 100 बसें

  • दिल्ली में ग्रैप-4 लागू: उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए की विशेष  व्यवस्था – Haldwani Express News

ऑनलाइन पूजा बुकिंग शुरू

बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। श्रद्धालु अब घर बैठे पूजा सेवा के लिए समय स्लॉट और शुल्क का चयन कर सकते हैं।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग शुरू

Leave A Reply

Your email address will not be published.