चमोली – चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुलेंगे
गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में पंचांग गणना के बाद हुई तिथि की घोषणा
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट इस वर्ष 18 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। रुद्रनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में पंचांग गणना और पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों के बाद किया गया।
चार केदारों में विशेष स्थान रखने वाला रुद्रनाथ धाम भगवान शिव के एकमुखी स्वरूप को समर्पित है। यह धाम अपनी दुर्गम भौगोलिक स्थिति और आध्यात्मिक महत्ता के कारण श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केंद्र माना जाता है।
कठिन पैदल यात्रा के बाद होते हैं भगवान रुद्रनाथ के दर्शन
रुद्रनाथ धाम तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कठिन पैदल यात्रा करनी पड़ती है। ऊंचे पहाड़ों, घने जंगलों और संकरे मार्गों से होकर गुजरने वाली यह यात्रा श्रद्धा, धैर्य और आस्था की परीक्षा मानी जाती है। हर वर्ष कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान रुद्रनाथ के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं।
महाशिवरात्रि पर तय होगी केदारनाथ धाम की तिथि
वहीं भगवान शिव के प्रमुख धाम केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा परंपरागत रूप से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर की जाती है।
रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, पंचांग गणना और धार्मिक अनुष्ठानों के बाद
-
केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन की तिथि
-
पंचमुखी डोली यात्रा का कार्यक्रम
सार्वजनिक किया जाएगा।
चार केदारों की परंपरा में महत्वपूर्ण स्थान
चार केदार—
-
केदारनाथ
-
तुंगनाथ
-
मद्महेश्वर
-
रुद्रनाथ