चमोली : विष्णुगाड़ जलविद्युत परियोजना स्थल पर भूस्खलन, 8 मजदूर घायल

चमोली। जिले के हेलंग क्षेत्र में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (THDC) की निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना स्थल पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। डैम साइट पर अचानक भारी भूस्खलन होने से आठ मजदूर घायल हो गए। हादसे के समय कई श्रमिक निर्माण कार्य में लगे हुए थे। मलबा गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अधिकांश मजदूरों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली।

घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आठ मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से चार का उपचार टीएचडीसी चिकित्सालय में किया जा रहा है। दो गंभीर घायलों को पीपलकोटी के स्वामी विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक अन्य का प्लास्टर वहीं करवाया जा रहा है। एक अन्य गंभीर घायल को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर है। एहतियात के तौर पर फिलहाल डैम साइट पर कार्य को रोक दिया गया है और घटनास्थल की सुरक्षा जांच की जा रही है। परियोजना स्थल पर तैनात टीएचडीसी और आपदा प्रबंधन की टीमें सक्रिय रूप से राहत और सुरक्षा कार्यों में जुटी हैं।

प्रशासन द्वारा पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की समीक्षा भी की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। स्थानीय प्रशासन ने मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.