चमोली हादसा: छात्रों की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी

चमोली। उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह चमोली जिले में औली से देहरादून लौट रहे छात्रों की एक स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे के समय वाहन में चालक सहित कुल सात छात्र सवार थे, जो औली घूमने के बाद देहरादून वापस लौट रहे थे। वाहन पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।

दुर्घटना अनिमठ-हेलंग के पास हुई। हादसे की पुष्टि जोशीमठ के कोतवाल देवेंद्र रावत ने की और बताया कि UK 08 AK 0468 नंबर की स्कॉर्पियो सड़क पर फिसलकर पलट गई। ठंड और पाले की वजह से सड़क फिसलन भरी थी, जिसके कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। हादसे में चालक समेत सभी युवकों को मामूली चोटें आईं। राहत की बात रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने यात्रियों और ड्राइवरों से अपील की है कि पहाड़ी सड़कों पर विशेषकर ठंड के मौसम में गति सीमित रखें, क्योंकि कई स्थानों पर पाला जमने के कारण फिसलने का खतरा बढ़ जाता है।


वाहन में सवार छात्र

नाम आयु पता / जानकारी
सागर (चालक) 22 बनबसा, चंपावत
गौरव 19 टनकपुर, चंपावत
शशांक भट्ट 19 धारचूला
अभिषेक केशरवानी 19
शिवम 19 सुरवाला, चित्रकूट
दक्ष 19 टनकपुर
सभी छात्र देहरादून स्थित देवभूमि इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत हैं।

चमोली में हालिया दूसरा हादसा

गौरतलब है कि इससे पहले 19 दिसंबर की शाम ज्योतिर्मठ में डीज़ल टैंकर भी पलट गया था, जिसमें चालक को चोटें आई थीं। टैंकर से सड़क पर डीज़ल फैलने के बाद पुलिस और अग्निशमन दल ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति नियंत्रित की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html