ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बड़ी कामयाबी: सहसपुर पुलिस ने 6 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे, एक आरोपी निकला हिस्ट्रीशीटर
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रारंभ किए गए “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत देहरादून पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली सहसपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तकरीबन ₹6 लाख मूल्य की 19.53 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक पहले भी एनडीपीएस एक्ट और चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुका है।
मुखबिर की सूचना पर दो स्थानों से की गई गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना सहसपुर की पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान 15 जुलाई 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए जेबीआईटी कॉलेज के पास और धर्मावाला क्षेत्र से दो अलग-अलग अभियुक्तों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
बरामदगी और अभियोग विवरण
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 19.53 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹6 लाख है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सहसपुर में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं:
-
मु.अ.सं. 159/2025 धारा 8/21 NDPS Act
-
मु.अ.सं. 160/2025 धारा 8/21 NDPS Act
नशे के आदी और तस्करी में लिप्त
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी करने लगे थे। वे दिहाड़ी मजदूरी करते थे, लेकिन स्मैक की उपलब्धता और कमाई के लालच में इस अवैध धंधे में शामिल हो गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि रहमान पूर्व में चोरी और एनडीपीएस एक्ट जैसे मामलों में जेल जा चुका है। उसकी पूरी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
-
मोहम्मद आशिक
-
पिता का नाम: मोहम्मद वकील
-
निवासी: महमूदनगर शंकरपुर, रामपुर, थाना सहसपुर, देहरादून
-
उम्र: 30 वर्ष
-
-
रहमान
-
पिता का नाम: लियाकत अली
-
निवासी: महमूदनगर, छोटा रामपुर, थाना सहसपुर, देहरादून
-
उम्र: 24 वर्ष
-