उत्तराखंड में दायित्वधारियों को बड़ी सौगात: हर माह मिलेंगे ₹1.92 लाख तक की सुविधाएं

 देहरादून:
उत्तराखंड सरकार ने दायित्वधारियों (राज्यमंत्री स्तर के नेताओं) के लिए नए मानदेय और भत्तों की घोषणा की है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब इन पदाधिकारियों को मासिक ₹45,000 मानदेय के साथ कई अन्य वित्तीय और सुविधाजनक लाभ दिए जाएंगे।

नई व्यवस्था के प्रमुख बिंदु:

  • मानदेय: ₹45,000 प्रति माह

  • कार्यालय या आवास न होने पर भत्ता: ₹25,000 प्रति माह

  • सरकारी आवास न मिलने पर आवासीय भत्ता: ₹15,000 प्रति माह

  • वाहन सुविधा (टैक्सी भत्ता): अधिकतम ₹80,000 प्रति माह

  • वैयक्तिक सहायक का मानदेय: ₹15,000 प्रति माह

  • अनुसचिवीय सहायक का मानदेय: ₹12,000 प्रति माह

इन सभी सुविधाओं को मिलाकर एक दायित्वधारी को अधिकतम ₹1,92,000 प्रति माह तक का लाभ मिल सकता है।

यात्रा और अन्य सुविधाएं:

  • हवाई यात्रा: दो बार इकॉनमी क्लास में हवाई यात्रा की अनुमति

  • रेल यात्रा: एसी फर्स्ट क्लास की सुविधा

  • पेट्रोल सुविधा: प्रति जिले में 38 लीटर

  • फोन कॉल भत्ता: 40 कॉल्स प्रति माह

Leave A Reply

Your email address will not be published.