राज्य में जबरखेत मॉडल पर विकसित होंगे बड़े इको टूरिज्म हब: इको टूरिज्म को नई ऊंचाई देने की तैयारी में उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड में इको टूरिज्म को स्थानीय आजीविका का मजबूत जरिया बनाने और पर्यावरण-संरक्षण के साथ पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य सरकार अब जबरखेत मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

राज्य सचिवालय स्थित सभागार में मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में “इको टूरिज्म के विकास” विषय पर उच्चाधिकार प्राप्त राज्य स्तरीय समिति (एच.पी.सी.) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि राज्य में जबरखेत की तर्ज पर बड़े इको टूरिज्म डेस्टिनेशन विकसित किए जाएं, जिनके चारों ओर छोटे-छोटे वन पर्यटन केंद्र हों। इन केंद्रों पर फॉरेस्ट ट्रैकिंग, बर्ड वाचिंग, वाइल्डलाइफ सफारी, हेरिटेज ट्रेल, इको कैंपिंग, नेचर एडवेंचर, और नेचर गार्डन जैसी गतिविधियां उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि इन डेस्टिनेशनों को एक संपूर्ण टूर पैकेज की तरह विकसित किया जाए और इनका संचालन, विपणन (मार्केटिंग) और सेवा प्रबंधन इस प्रकार किया जाए कि ये राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित कर सकें।

मुख्य सचिव ने कहा कि शुरुआत में 20 से 25 ऐसे स्थानों का चयन किया जाए जहां इको टूरिज्म डेस्टिनेशन विकसित करना सरल हो और जिनमें पर्यटन की अपार संभावनाएं हों। साथ ही, पहले से मौजूद स्थलों में वैल्यू एडिशन कर उन्हें और अधिक आकर्षक बनाने की दिशा में भी काम किया जाए।

नंदा देवी पीक (जो 1980 के दशक से बंद है) को इको टूरिज्म के लिए पुनः खोलने की संभावनाओं का अध्ययन करने का निर्देश भी दिया गया।

मुख्य सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों जैसे वन और वन्य जीवों के संरक्षण के साथ स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने यूनिक और स्मूथ सर्विस, वन गेटवे और बेहतर मार्केटिंग पर भी विशेष बल देते हुए इको टूरिज्म को एक प्रभावी और टिकाऊ क्षेत्र के रूप में विकसित करने की बात कही।

बैठक में प्रमुख रूप से सचिव वन सी. रवि शंकर, पीसीसीएफ धनंजय मोहन, मुख्य वन संरक्षक राहुल, अपर सचिव पर्यटन डॉ. पूजा गर्ब्याल, अपर सचिव वन विनीत कुमार, तथा सीसीएफ इको टूरिज्म पी. के. पात्रो समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6