उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई: 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, नशा माफिया पर कसा शिकंजा

उधम सिंह नगर (खटीमा) – उत्तराखंड को ड्रग्स-फ्री देवभूमि बनाने के संकल्प के तहत राज्य स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स यूनिट ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। STF कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर ने खटीमा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 35 लाख रुपये आँकी जा रही है।

 

यह कार्रवाई थाना खटीमा क्षेत्र के पहनिया चौराहे के पास की गई, जहां STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका। पूछताछ के दौरान युवक की पहचान सोनू राणा पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुरुखेड़ा, झनकट (थाना खटीमा), उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई।

 

प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह यह हेरोइन ननकमत्ता से लेकर आया था और इसे बनबसा व टनकपुर क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचने की योजना बना रहा था। STF द्वारा गहन पूछताछ में कई अन्य तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिन पर जल्द ही अलग से कार्रवाई की जाएगी।

 

बरामद सामान:

  • 118 ग्राम अवैध हेरोइन

  • मोटरसाइकिल (CD 110)


मुख्यमंत्री की मुहिम को मिला बल

माननीय मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF  नवनीत भुल्लर के निर्देशन में पूरे उत्तराखंड में नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए कड़ी निगरानी और अभियान चलाया जा रहा है। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक  स्वप्न किशोर सिंह, सीओ,  आर.बी. चमोला, तथा STF प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6