टिहरी में युवती से रेप की कोशिश, विरोध करने पर किया हमला – बीजेपी नेता समेत तीन पर केस दर्ज

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक युवती के साथ जबरन घर में घुसकर रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें एक आरोपी बीजेपी नेता भी शामिल है, जिस पर सबूत मिटाने और पीड़िता को फंसाने की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं।

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता के मुताबिक, 6 मार्च को शाम 4 बजे मुख्य आरोपी सुभाष पंवार जबरन उसके घर में घुस आया। उसने दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़िता को गंभीर चोटें आईं और डॉक्टरों को उसके सिर पर 12 टांके लगाने पड़े।

आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सुभाष पंवार ने उसे नौकरी का झांसा देकर उसके गहने और जरूरी दस्तावेज भी अपने पास रख लिए थे। जब पीड़िता ने अपने गहने और दस्तावेज वापस मांगे, तो आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी।

इसके अलावा, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि परमबीर पंवार और बुद्धि सिंह पंवार नामक दो अन्य व्यक्तियों ने सुभाष पंवार को बचाने की कोशिश की। उन्होंने न सिर्फ सबूत मिटाने की कोशिश की, बल्कि उल्टा पीड़िता को ही फंसाने की योजना भी बनाई।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने सुभाष पंवार, बुद्धि सिंह पंवार और परमबीर पंवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 109, 333, 64, 22, 118 और 238(a) के तहत मामला दर्ज किया है।

टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक,

“तीन दिन पहले थाना घनसाली में एक महिला ने तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट और अभद्रता की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।”

अभी क्या हो रहा है?

मुख्य आरोपी सुभाष पंवार गिरफ्तार

बीजेपी नेता परमबीर पंवार और बुद्धि सिंह पंवार फरार

पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी

पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए स्थानीय लोग भी आवाज उठा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Corona Live Updates