अल्मोड़ा। भतरोजखान क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने मृतक के शव को खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जबकि घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।
हादसे की जानकारी पर तुरंत कार्रवाई जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा से सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट भिकियासैंण से उपनिरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हादसे के समय वाहन में दो लोग सवार थे।
मृतक और घायल की पहचान हादसे में मोहित कुमार (पुत्र चंदन राम), निवासी तिमली, अल्मोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल व्यक्ति की पहचान सुरेश कुमार (पुत्र बहादुर राम), निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। सुरेश को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
घटनास्थल पर पूरी तरह सर्चिंग एसडीआरएफ टीम ने खाई में गिरे वाहन के आसपास पूरी सर्चिंग की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और व्यक्ति हादसे में फंसा न हो। रेस्क्यू टीम की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से अभियान सफलतापूर्वक पूरा हुआ।