उत्तराखंड में कोविड-19 के JN.1 वेरिएंट को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई निगरानी

देहरादून: देश के कई राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोविड-19 के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालांकि राज्य में अभी तक कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियातन सभी जिलों में स्वास्थ्य निगरानी बढ़ा दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बुधवार को सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) और मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

IDSP टीमें सक्रिय, अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा

स्वास्थ्य सचिव ने इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (IDSP) की टीमें जिलों में सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं, ताकि संभावित मामलों की समय रहते पहचान कर उनका उपचार शुरू किया जा सके। अस्पतालों में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाओं और स्वास्थ्यकर्मियों की तैयारियों की समीक्षा के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड परीक्षण कराने को कहा गया है।

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क और सतर्कता की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें और बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे लक्षणों पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं। किसी क्षेत्र में एक साथ कई संक्रमित मामले सामने आने पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6