हरिद्वार में नसबंदी के बाद महिला फिर हुई गर्भवती, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मचा हड़कंप
हरिद्वार में नसबंदी के बाद महिला फिर हुई गर्भवती, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मचा हड़कंप, 4 साल से सरकारी मदद को भटक रही पीड़िता
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक महिला नसबंदी के बाद भी गर्भवती हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला की नसबंदी 22 मार्च 2021 को स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी और उसके पास इसका प्रमाण पत्र भी मौजूद है, बावजूद इसके वह आठ महीने बाद दोबारा गर्भवती हो गई।
परिजनों ने इस पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जोरदार हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि यह स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही का मामला है। इस पूरे प्रकरण में महिला की चार साल पुरानी फाइल, जो कि हरिद्वार सीएमओ कार्यालय में जमा थी, गुरुवार को रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। इस फाइल के आधार पर ही महिला को सरकारी सहायता राशि मिलनी थी।
महिला का कहना है कि उसने मई 2022 में सभी दस्तावेजों के साथ सहायता राशि के लिए आवेदन किया था। लेकिन अब तक उसे न तो कोई सहायता मिली है और न ही उसकी फाइल का कोई अता-पता है। पीड़िता बीते चार वर्षों से सीएमओ कार्यालय और स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर काट रही है।
इस मामले में जब हंगामा बढ़ा, तो चिकित्सा अधीक्षक ने ऑपरेशन में लापरवाही की बात स्वीकारते हुए ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, मामले को शांत करने के लिए डॉक्टरों ने “बीच का रास्ता” निकालते हुए महिला को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है।
सीएमओ आर.के. सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएचसी स्तर और कार्यालय की लापरवाही पर संज्ञान लेने की बात कही है। उन्होंने जांच का भरोसा दिलाया है, लेकिन अब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिला है।