डीडीहाट में भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल का वीडियो वायरल, कार्यकर्ता से विकास को लेकर बहस – बोले, “चश्मा पहनिए और देखिए विकास”

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता और डीडीहाट विधानसभा से विधायक बिशन सिंह चुफाल इन दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल इस वीडियो में विधायक चुफाल एक भाजपा कार्यकर्ता से विकास कार्यों को लेकर तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान विधायक का “चश्मा पहनिए, तब दिखेगा विकास” वाला जवाब चर्चा का विषय बन गया है।

पीडब्ल्यूडी कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद

मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो मंगलवार का है, जब डीडीहाट में लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा भी बिना पूर्व सूचना के पहुंचे थे। इसी दौरान मंच के पास बैठे एक भाजपा कार्यकर्ता ने विधायक चुफाल से इलाके में विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछने शुरू किए।

विधायक और कार्यकर्ता के बीच बहस बढ़ती चली गई। पास में बैठे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने पूरे घटनाक्रम के दौरान संयम बनाए रखा और बिना दखल दिए बातचीत को शांत भाव से सुना।

“विकास देखने के लिए चश्मा पहनिए” – चुफाल की प्रतिक्रिया

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता विधायक से पूछता है कि इतने वर्षों में डीडीहाट क्षेत्र में क्या विकास हुआ है। इस पर विधायक चुफाल जवाब देते हैं,

“आप चश्मा पहनिए, तब आपको विकास दिखेगा।”

यह टिप्पणी सुनते ही माहौल कुछ गर्म हो गया और दोनों के बीच बहस तीखी हो गई।

कौन है बहस करने वाला युवक..?

वीडियो में नजर आने वाला युवक योगेश कन्याल बताया जा रहा है, जो “संयुक्त मोर्चा” से जुड़ा हुआ है और डीडीहाट में एक स्पोर्ट्स एकेडमी चलाता है। योगेश के मुताबिक वह जीआईसी मैदान के विस्तारीकरण की मांग को लेकर वहां पहुंचा था।
उसका कहना है कि उसके साथी सौरभ साह ने फेसबुक पर मैदान के निर्माण में हो रही देरी को लेकर एक पोस्ट साझा की थी, जिसके बाद वह विधायक और केंद्रीय मंत्री से मिलने गया था।

वीडियो पर भाजपा की चुप्पी, विपक्ष को मिला मुद्दा

घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। भाजपा की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह घटनाक्रम पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है, क्योंकि सवाल पार्टी के भीतर से ही उठे हैं। वहीं, विपक्षी दल इसे आने वाले समय में राजनीतिक मुद्दा बना सकते हैं।


गौरतलब है कि विधायक बिशन सिंह चुफाल चार दशक से राजनीति में सक्रिय हैं और डीडीहाट से कई बार जीत दर्ज कर चुके हैं। ऐसे में यह घटना भाजपा के भीतर कार्यकर्ता असंतोष को भी उजागर करती नजर आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html