डीडीहाट में भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल का वीडियो वायरल, कार्यकर्ता से विकास को लेकर बहस – बोले, “चश्मा पहनिए और देखिए विकास”
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता और डीडीहाट विधानसभा से विधायक बिशन सिंह चुफाल इन दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल इस वीडियो में विधायक चुफाल एक भाजपा कार्यकर्ता से विकास कार्यों को लेकर तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान विधायक का “चश्मा पहनिए, तब दिखेगा विकास” वाला जवाब चर्चा का विषय बन गया है।
पीडब्ल्यूडी कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो मंगलवार का है, जब डीडीहाट में लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा भी बिना पूर्व सूचना के पहुंचे थे। इसी दौरान मंच के पास बैठे एक भाजपा कार्यकर्ता ने विधायक चुफाल से इलाके में विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछने शुरू किए।
विधायक और कार्यकर्ता के बीच बहस बढ़ती चली गई। पास में बैठे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने पूरे घटनाक्रम के दौरान संयम बनाए रखा और बिना दखल दिए बातचीत को शांत भाव से सुना।
“विकास देखने के लिए चश्मा पहनिए” – चुफाल की प्रतिक्रिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता विधायक से पूछता है कि इतने वर्षों में डीडीहाट क्षेत्र में क्या विकास हुआ है। इस पर विधायक चुफाल जवाब देते हैं,
“आप चश्मा पहनिए, तब आपको विकास दिखेगा।”