एयरपोर्ट रूट पर लूट करने वाला गिरोह गिरफ्तार
देहरादून।
एयरपोर्ट रूट पर राहगीरों के साथ लूट और जानलेवा हमले की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह पर आखिरकार पुलिस का शिकंजा कस गया है। सांध्य दैनिक ‘दून वैली मेल’ द्वारा मामला प्रमुखता से उठाए जाने के बाद पुलिस—प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त बेसबॉल के डंडे, खुखरी, नकली पिस्टल और एक कार बरामद की गई है।
भजन गायक पर हमले की खबर से मचा था हड़कंप
सांध्य दैनिक ‘दून वैली मेल’ ने 01 जनवरी को “भजन गायक पर जानलेवा हमला कर लूट का प्रयास” शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस खबर में बताया गया था कि भजन गायक दीपक कुमार, जो टिहरी से 31 दिसंबर की रात टीएचडीसी में कार्यक्रम समाप्त कर देहरादून अपने घर लौट रहे थे, पर थानों के जंगल क्षेत्र में बदमाशों ने हमला किया।
डंडों से कार पर हमला, बाल-बाल बची जान
घटना के अनुसार, रात्रि लगभग तीन बजे कार सवार बदमाशों ने दीपक कुमार की गाड़ी को रोकने का प्रयास करते हुए डंडों से हमला किया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए दीपक कुमार ने किसी तरह वाहन की गति बढ़ाई और मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद वे रायपुर पहुँचे, जहां उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
एक और शिकायत के बाद तेज हुई जांच
इसी दौरान लक्कड़घाट निवासी मंजीत सिंह राठौर ने भी डोईवाला कोतवाली में थानों मार्ग पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। दो गंभीर मामलों के सामने आने के बाद एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।
सीसीटीवी और मैन्युअल जांच से मिला सुराग
पुलिस ने एयरपोर्ट रोड और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की और साथ ही मैन्युअल इनपुट व मुखबिर तंत्र के आधार पर संदिग्धों की पहचान की। लगातार चेकिंग अभियान के दौरान रायपुर स्टेडियम मार्ग से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
हथियारों और कार के साथ आरोपी दबोचे गए
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से—
-
एक स्विफ्ट कार
-
बेसबॉल के डंडे
-
नकली पिस्टल
-
खुखरी
-
तथा रिफ्लेक्टर पिलर
बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े तीन विधि विवादित किशोरों को भी संरक्षण में लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम—
-
पारस पुत्र दीपक कुमार, निवासी नंद कॉलोनी, नत्थुवाला
-
साहिल राणा पुत्र इन्द्रजीत सिंह राणा, निवासी पदम निवास, घोड़ा फैक्ट्री रोड, बालावाला
-
प्रियांशु राणा पुत्र अब्बल सिंह राणा, निवासी सोडा सरोली, रायपुर
-
अमन उर्फ एमी पुत्र देवेंद्र सिंह बुटोला, निवासी कृष्ण विहार, गुजरोवाली