उत्तराखंड में बड़े प्रशासनिक फेरबदल: 13 IAS और 10 IPS अधिकारियों समेत 26 अधिकारियों के दायित्व बदले

देहरादून, उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 26 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। गृह विभाग-1 द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन तबादलों को जनहित और प्रशासनिक सुचारुता के लिए तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है

आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की नई तैनाती:

  1. युगल किशोर पंत – सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी।
  2. सोनिकाअपर सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त पदभार।
  3. रीना जोशीमुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त दायित्व।
  4. विनीत कुमारअपर सचिव नियोजन का दायित्व वापस लिया गया।
  5. आनंद श्रीवास्वतअपर सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण
  6. मनुज गोयलअपर सचिव, सैनिक कल्याण एवं उच्च शिक्षा विभाग
  7. हिमांशु खुरानाअपर सचिव वित्त का अतिरिक्त कार्यभार।
  8. अभिषेक रुहेलाअपर सचिव कौशल विकास एवं सेवा योजन
  9. नितिका खंडेलवालअपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी
  10. अनुराधा पालपरियोजना निदेशक, रीप का अतिरिक्त कार्यभार।
  11. गौरव कुमारनिदेशक, शहरी विकास
  12. वरुण चौधरीअपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  13. नंदन कुमारनगर आयुक्त, हरिद्वार (पूर्व में सीडीओ, चमोली)।
  14. निधि यादव (PCS)अपर सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण
  15. महावीर सिंह चौहान (सचिवालय सेवा)अपर सचिव, सामान्य प्रशासन
  16. श्याम सिंह (सचिवालय सेवा)अपर सचिव, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग

आईपीएस अधिकारियों की नई तैनाती:

  1. रिद्धिम अग्रवालआईजी, कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल
  2. योगेंद्र सिंह रावतमुख्यालय में आईजी (कार्मिक) का कार्यभार
  3. अरुण मोहन जोशीआईजी, एसडीआरएफ (पूर्व में निदेशक, यातायात)।
  4. अन्नत शंकर ताकवालेआईजी, प्रशिक्षण (पूर्व में आईजी, कार्मिक)।
  5. एन.एस. नपल्च्यालनिदेशक, यातायात (पूर्व में आईजी, सीआईडी)।
  6. सुरजीत सिंह पंवारअपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), एटीसी हरिद्वार (पूर्व में पीएसी)।
  7. अरुणा भारतीअपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), जीआरपी
  8. जगदीश चंद्रअपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), नैनीताल
  9. लोकजीत सिंहअपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), यातायात, देहरादून
  10. स्वप्न किशोर सिंहअपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), एसटीएफ, देहरादून
Leave A Reply

Your email address will not be published.