देहरादून और हल्द्वानी में नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन, हाई प्रोफाइल ड्रग्स और नशीले इंजेक्शन बरामद

देहरादून में हाई प्रोफाइल ड्रग्स बरामद, एलएसडी के साथ 3 नशा तस्कर गिरफ्तार, हल्द्वानी में भी एक्शन –

देहरादून और हल्द्वानी में नशे के खिलाफ एक्शन, कई नशा तस्कर गिरफ्तार

 

देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान पर लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस हर दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. आज देहरादून पुलिस ने लाखों रुपए की हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ 3 नशा तस्करों को अरेस्ट किया है. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद करते हुए पांचआरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

 

देहरादून में हाईप्रोफाइल ड्रग्स बरामद: थाना राजपुर पुलिस ने 15 लाख की हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ 3 नशा तस्करों को काठ बंगला पुल के पास और सीएसआई तिराहा, ओल्ड मसूरी रोड के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 ग्राम अवैध कोकीन और 07 एलएसडी ब्लाट्स बरामद किए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है. साथ ही फरार मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.

 

बता दे थाना राजपुर पुलिस ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर होटल,रेस्टोरेंट,बार,वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही है. इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को एक नशा तस्कर के पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिये देहरादून में आने की सूचना मिली. सूचना पर राजपुर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए काठ बंगला पुल के पास से स्कूटी सवार एक व्यक्ति को रोका. जिसकी तलाशी में आरोपी कुशाग्र गुप्ता के कब्जे से अवैध कोकीन और एलएसडी बरामद हुई. आरोपी के खिलाफ थाना राजपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

 

पूछताछ में आरोपी ने कोकीन और एलएसडी को विशाल क्षेत्री और मिथिलेश श्रीवास्तव नाम के व्यक्तियों से लाना बताया. जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अन्य नशा तस्करों विशाल क्षेत्री और मिथिलेश श्रीवास्तव को सीएसआई तिराहा,ओल्ड मसूरी रोड के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि कुशाग्र गुप्ता शक्ति विहार माजरा पटेल नगर का रहने वाला है. कंडोली में किराए में रेस्टोरेंट और कैफे चलाता है. अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में होने वाले मोटे मुनाफे के लालच में वह शिवम गुप्ता नाम के व्यक्ति से अवैध मादक पदार्थ खरीदकर शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों को सप्लाई करता है.

 

एसएसपी अजय सिंह ने बताया-

 

शिवम गुप्ता उर्फ साहिल उर्फ मोहित उर्फ लकी के लिए काम करते हैं. शिवम गुप्ता लगातार अपने नाम बदलता रहता है. उनके द्वारा शिवम गुप्ता के कहने पर ग्राहकों को मादक पदार्थों की सप्लाई की जाती है. ग्राहकों से पेमेंट नगद या गूगल पे के माध्यम से ली जाती है. जिसमें से अपना कमिशन लेकर बाकी पैसा उनके द्वारा शिवम गुप्ता को दे दिया जाता है. शिवम गुप्ता अवैध कोकीन, एलएसडी और अन्य मादक पदार्थो को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से खरीदकर लाता है.

 

हल्द्वानी में नशीले इंजेक्शन बरामद: नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने नशीले इंजेक्शन के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 340 अवैध प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. नशे के यह सौदागर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जो काफी दिनों से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन के साथ-साथ अन्य नशीले पदार्थों के कार्य में संलिप्त थे.

 

इस खबर बनाकर भेज बिस्तर से और विस्तार हैडलाइन के साथ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Corona Live Updates