DEHRADUN : 126 विकास अधिकारियों को CM ने सौंपे नियुक्ति पत्र
126 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को CM ने सौंपे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत 126 नवनियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में राज्य में 20 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. सीएम ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी है.
मुख्य बिंदु
126 विकास अधिकारियों को CM ने सौंपे नियुक्ति पत्र
शहरों के साथ-साथ गांवों का भी हो रहा है विकास : CM
126 विकास अधिकारियों को CM ने सौंपे नियुक्ति पत्र
सीएम धामी ने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन आपके जीवन में एक नया अध्याय लेकर आया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नव चयनित अभ्यर्थी लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण इकाई ग्राम पंचायत के अभिन्न अंग बनकर गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे. सीएम ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए गांवों का विकास जरूरी है. गांवों के विकास में एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भूमिका बेहद अहम होती है.
शहरों के साथ-साथ गांवों का भी हो रहा है विकास : CM
सीएम ने कहा कि राज्य में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है. इस कानून में सजा और जुर्माने के कड़े प्राविधान किए गए हैं. जब कोई मेहनती और ईमानदार व्यक्ति अपनी लगन और मेहनत के बल पर कोई पद पाता है, तो वह आम लोगों के दर्द और परेशानियों को समझता है. उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से शहरों के साथ गांवों के विकास पर भी प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है.